CategoriesNews

Meerut Family Of 3 Perish In Inverter Blast

A resident of Brahmapuri Master Colony, Kuldip, his wife Payal and son Tushar were deep in sleep on early Monday morning, when the inverter suddenly exploded. 

Says a neighbour Rakesh Kumar, the inverter burst and things inside the room caught fire engulfing all three. “The flames went up to the first floor”, he said.

The mishap took place in Gali No.7. Kuldip was living as a tenant inside the house. 

By the time Fire Brigade tenders reached the spot after persistent calls, the fire had completely gutted the room. 

Kuldip, his wife and son were rushed to the district hospital, where they were declared brought dead. 

Alok Kumar, Station House Officer of Brahmapuri said, portions of the burnt battery have been sent for forensic examination to determine the exact cause of blast.

CategoriesUPS

Panic In UP Village After Inverter Battery Explodes Inside Mosque

An inverter battery exploded in a village mosque in Uttar Pradesh’s Kushinagar district on Monday creating panic in the area, police said. The incident took place in Bairagi village under Turkpatti Police Station area of Padrauna township of the district, they said.

There was no casualty as nobody was inside the mosque at the time of the incident, Kushinagar Superintendent of Police, Vinod Kumar Mishra said.

The walls and roof of the mosque that was built around four years ago were slightly damaged, the SP added.

CategoriesUPS

Inverter में शार्ट सर्किट के चलते बैटरा फटा, चपेट में आई महिला की मौत

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अकराबाद के गांव कासिमपुर में रविवार की सुबह घर में रखे इन्वर्टर में शार्टसर्किट के चलते बैटरा फटजाने से महिला चपेट में आकर बुरी तरह जल गई।कुछ देर तड़फने के बाद उसने मौके पर  ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से मामले की जानकारी ली।

गांव कासिमपुर निवासी ओमपाल के चार बेटों में सबसे छोटा ललित गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मरम्मत का काम करता है। ललित शौचक्रिया के लिए घर से बाहर गया था। इसी बीच घर में रखे इन्वर्टर बैटरा में शार्टसर्किट के चलते बैटरा से करंट व चिंगारी निकलने लगी यह देख पत्नी कुमकुम ने पास पहुंच कर बैटरा में लगे तार को हटाने का प्रयास किया। इसी बीच एक तेज आवाज के साथ बैटरा अचानक बैटरा फट गया। जिसकी चपेट में आकर कुमकुम (26) बुरी तरह झुलस गई और थोड़ी देर तड़फने के बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घर में मची चीखपुकार सुन आसपास के तमाम लोग मौके पर आगये। ललित की करीब छह साल पूर्व अकराबाद के गांव जिरौलीहीरासिंह के बंटीसिंह की बेटी कुमकुम के साथ शादी हुई थी।उसपर दो बच्चे है। गांव जिरौलीहीरासिंह निवासी एवं जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह दिवाकर कुमकुम के मायके वालों के साथ कासिमपुर पहुंचे और अचानक उसकी हुई मौत पर दुख जताया। पुलिस कार्य वाहक थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी राहुल चौधरी ने  मृतका के मायके वालों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा है।

हादसे में मौत

गोधा थाना क्षेत्र के गांव भवाइन निवासी रेनू देवी (33) पत्नी उदयवीर सिंह अपने मायके जरगवां बुलंदशहर के गांव नगला कोठी के प्राइमरी स्कूल में शिक्षा मित्र थीं। शनिवार शाम छह बजे वह अपनी ससुराल गांव भवाइन अपने देवर के सुरेश चंद के साथ स्कूटी से जा रही थी। उसी दौरान गनेशपुर तिराहे के निकट पहुंची ही थी कि अतरौली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मैक्स गाड़ी ने उनकी स्कूटी को रोंदते हुए गांव चकाथल निवासी साइकिल सवार संतोष शर्मा (55) को भी अपनी चपेट में लेते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया और हादसा करते हुए मैक्स गाड़ी रोड किनारे खाई में पलट गई। संतोष शर्मा अपने बेटे ललित गौड़ के साथ दवा लेकर गांव जिरौली धूमसिंह से साइकिल द्वारा अपने गांव जा रहे थे। ग्रामीणों ने जैसे तैसे व्यवस्था कर घायलों को आनन फानन सीएचसी भेजा। सीएचसी के डाक्टरों ने पांचों की गंभीर हालत देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने रेनू देवी व संतोष शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया।

CategoriesInverter`

बैटरी फटने से 9 साल के बच्चे की मौत:घर में रखी इन्वर्टर बैटरी में हुआ था ब्लास्ट, इलाज के दौरान तोड़ा दम

औरैया जिले में घर में रखी इन्वर्टर की बैटरी फटने से नौ साल का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में आईसीयू में एडमिट कर उपचार किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कमरे में खेल रहा था 9 साल का बच्चा

मंगलवार की देर शाम शास्त्री नगर में सोलर पैनल एवं बैटरी का व्यवसाय करने वाले दिनेश दुबे उर्फ गुड्डू का पुत्र हर्ष उर्फ देवू दुबे (9) घर में खेल रहा था। कमरे में इन्वर्टर रखा था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ बैटरी फट गई। हर्ष चपेट में आ गया और उसके एक हाथ आधा कट गया और आंख से लेकर पूरा शरीर झुलस गया था। घटना देख घर के सदस्यों में हड़कंप मच गया। बच्चे के दोनों हाथ, पेट एवं शरीर के अन्य अंग गंभीर रूप से झुलस गए थे।

आइसीयू में किया गया था एडमिट

परिजन एंबुलेंस की मदद से बच्चे को चिचौली स्थित अस्पताल ले गए। वहां से गंभीरावस्था में बच्चे को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। सैफई में बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई थी। सैफई में उसे आइसीयू में एडमिट किया गया और वेंटिलेटर लगाया गया। गुरुवार की दोपहर हर्ष ने दम तोड़ दिया। बालक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। देवू इकलौता बेटा था और एक छोटी बेटी भी है।

CategoriesBattery

धमाका:इनवर्टर की बैटरी में हुआ धमाका , बाल-बाल बचे

हिसुआ के वार्ड- 4 के कोयरी टोला निवासी दीपू कुमार के घर में इनवर्टर की बैटरी अचानक से ब्लास्ट कर गया। इससे बैटरी का पानी और तेजाब का जोरदार सीधा बाहर आया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दीपू ने बताया कि एमरोन कंपनी की बैट्री थी जिसे करीब दो साल से उपयोग किया जा रहा था। बीते मंगलवार कि शाम से बिजली नहीं थी। बुधवार को बिजली आने के उपरांत इंवर्टर में लगा था और चार्ज हो रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे तेज घमाका के साथ बैट्री ब्लास्ट कर गई।

तेज आवाज के साथ घर मे अफरातफरी मच गई वहीं आसपडोस के लोग भी तेज आवाज को लेकर अनहोनी कि आशंका जाहिर करते हुए घर के समीप जुट गये। आरंभ में घर बाले लोगों को लगा कि फ्रीज का फटा है। लेकिन जब बादमे तेजाब व बैट्री का पानी बिखरा तो अचंभित हो गया देखा तो बैट्री के परखच्चे उडे थे। बताया कि गनीमत थी कुछ समय पूर्व हीं बच्चे खेलते हुए वहां से हटें थे तथा कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

CategoriesBattery

Inverter Battery Explodes: Explosion Can Happen Anytime! This Negligence Done With The Inverter Can Become The Reason For A Serious Accident – Why Home Inverter Explodes With Massive Smoke And Fire

New Delhi. Nowadays most of the people have started using inverter in their homes. Those whose house is small, they use low capacity inverter, while those who have more space in their house, they have to depend on high capacity inverter. Although people buy inverters, but many times with its use, they start being careless in its maintenance, due to which the consequences are sometimes so serious that you will not be able to believe it. In the last few years, dozens of such cases have come to the fore in which there has been talk of explosion in the battery of the inverter as well as a fire in the house due to the inverter. This is such a serious issue that if it is neglected, it invites an open accident. In such a situation, today we are going to tell you about the mistakes that people usually make in their homes, due to which the inverter can explode like a bomb.

bad wiring

If you are charging your home inverter, then make sure that its wiring is of good quality as well as there should not be any blockage in it. In fact, due to poor wiring, many times a short circuit occurs in the inverter, which can be a major reason for fire. In this case, special attention should be paid to the wiring.

delay in water refilling

It is necessary to check the water level in the battery of every inverter every few months, which keeps on decreasing with use. In fact, distilled water is poured into the battery and if its level becomes low, then the battery can be badly damaged, as well as it can catch fire and if it is overloaded, it can also explode. In such a situation, the water level should be checked from time to time and if needed water refilling should be done in it.

poor ventilation

If you have kept the inverter in a room with poor ventilation, then you should immediately put it in a room with good ventilation and its temperature is controlled. Sometimes the inverter gets hot due to excessive pressure and due to lack of ventilation it can catch fire.

Expert Checkup

If you do not get your inverter checked from time to time, then you should change this habit. This allows you to know about the problems in the inverter in time and you can get it fixed in advance.
 
CategoriesNews

Blast in inverter at shop in Maharashtra’s Satara, two injur ..

MUMBAI: Two persons were injured after a power inverter exploded at a shop in Satara district of Maharashtra, police said on Friday.
According to the police, the blast took place in the electronic device installed in the shop around 10.30pm on Thursday night.
The shop is located in the Powainaka area of Satara city, around 300km from here in western Maharashtra, they said.
The injured were admitted to a hospital for treatment, the police said, adding the cause of the blast was not known yet.
Share to Twitter
CategoriesNews

धमाका हो सकता है कभी भी! इन्वर्टर के साथ की गई ये लापरवाही बन सकती है गंभीर हादसे की वजह

इन्वर्टर घरों में आम हो गया है लेकिन इसके साथ अगर सावधानी ना बरती जाए तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

नई दिल्ली। आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करने लगे हैं। जिनका घर छोटा है वो वो कम क्षमता वाला इन्वर्टर इस्तेमाल करते हैं तो वहीं जिनके घर में ज्यादा स्पेस है उन्हें ज्यादा क्षमता के इन्वर्टर पर निर्भर रहना पड़ता है। हालांकि लोग इन्वर्टर खरीद तो लेते हैं लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल के साथ ही इसके रख-रखाव में लापरवाही बरतने लगते हैं जिसके परिणाम कई बार इतने गंभीर हो जाते हैं कि आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे। पिछले कुछ सालों में ऐसे दर्जनों मामले सामने आए हैं जिनमें इन्वर्टर की बैटरी में धमाका होने की बात सामने आई है साथ ही इन्वर्टर की वजह से घर में आग भी लग चुकी है। ये इतना गंभीर मुद्दा है कि इसमें लापरवाही की गई तो ये हादसे को खुला न्योता देता है। ऐसे में आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर लोग घरों में करते हैं जिसके चलते इन्वर्टर किसी बम की तरह फट सकता है।
 
खराब वायरिंग
अगर आप अपने घर के इन्वर्टर को चार्ज कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसकी वायरिंग अच्छी क्वालिटी की हो साथ ही इसमें कोई रुकावट ना हो। दरअसल खराब वायरिंग की वजह से इन्वर्टर में कई बार शॉर्ट सर्किट हो जाता है जो आग लगने की बड़ी वजह हो सकती है। ऐसे में वायरिंग का विशेष ध्यान देना चाहिए।
 
वाटर रीफिलिंग में देर
हर इन्वर्टर की बैटरी में कुछ महीनों में वाटर लेवल चेक करना जरूरी होता है जो इस्तेमाल के साथ ही कम होता रहता है। दरअसल बैटरी में डिसटिल वाटर डाला जाता है और इसका लेवल अगर कम हो जाए तो बैटरी बुरी तरह से डैमेज हो सकती है साथ ही इसमें आग भी लग सकती है और इसपर ज्यादा लोड आए तो ये फट भी सकती है। ऐसे में वाटर लेवल को समय से चेक करना चाहिए और जरूरत होने पर इसमें वाटर रिफलिंग कर देनी चाहिए।

खराब वेंटिलेशन

अगर आपने इन्वर्टर को खराब वेंटिलेशन वाले कमरे में रखा हुआ है तो आपको इसे तुरंत ऐसे कमरे में रखना चाहिए जहां अच्छा वेंटिलेशन हो और इसका तापमान नियंत्रित रहे। कई बार जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से भी इन्वर्टर गर्म हो जाता है और वेंटिलेशन की कमी से ये आग पकड़ सकता है।
     अगर आप अपने इन्वर्टर को समय-समय पर चेक नहीं करवाते हैं तो आपको ये आदत बदल लेनी चाहिए। इससे इन्वर्टर में आने वाली दिक्कतों के बारे में समय से पता चल जाता है और आप इसे पहले ही ठीक करवा सकते हैं।