Inverter Fire Reason: आजकल सभी घरों में इन्वर्टर लगा होना सामान्य बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि जाने-अनजाने में की गई 3 गलतियों की वजह से इन्वर्टर किस बम की तरह भी फट सकता है. आज उन गलतियों के बारे में आपको जान लेना चाहिए.
Written By Devinder Kumar|Last Updated: Jan 24, 2023, 02:56 AM IST
Trending Photos
5घर में कदम रखते ही उड़ जाता है Phone का Network? इस छोटी सी तरकीब से दूर हो जाएगी समस्या
5Avneet Kaur21 साल की इस हसीना ने पूल के अंदर जाते ही मचाया ऐसा गदर, बुझाए नहीं बुझ रही सोशल मीडिया पर ‘आग’
6Rashami DesaiTV Actress: ना टीवी, ना ओटीटी… हर जगह से नदारद है ये एक्ट्रेस, फिर भी यूं चुरा रही लाइमलाइट, आपने पहचाना क्या?
5Paridhi SharmaTV Actress: शादी करते ही एक्टिंग छोड़ी, अब घर-बच्चे संभाल रहीं टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां
}?im=Resize=(700,390))
Inverter Blast and Fire Reason: आजकल शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जिसमें इन्वर्टर न लगा हो. बिजली चली जाने पर इन्वर्टर से ही घर रोशन रहता है और कई जरूरी बिजली उपकरण चल पाते हैं. घर के लिए इतना जरूरी उपकरण होने के बावजूद हममें से अधिकतर लोग इन्वर्टर की देखभाल के प्रति लापरवाह रहते हैं. अगर हम इन्वर्टर की बेहतरी का ध्यान न रखें तो उसमें आग या बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है. आज हम उन वजहों के बारे में आपको बताते हैं, जिन पर ध्यान न देने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
इन्वर्टर में समय पर पानी न भरना

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.584.2_en.html#goog_331537561
कोई भी इन्वर्टर तभी चल पाता है, जब उसकी बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहता है. अगर बैटरी में यह वॉटर लेवल निर्धारित मात्रा से कम हो जाए तो उस पर प्रेशर पड़ने लगता है और हीट होने उसमें आग या या विस्फोट (Inverter Blast Reason) की घटना हो सकती है. लिहाजा समय-समय पर बैटरी के वॉटर लेवल की जांच करते रहना चाहिए. अगर पानी कम दिखाई दे तो उसे भर देना चाहिए.
उचित तापमान वाली जगह पर न रखना
इन्वर्टर (Inverter Fire Reason) के बेहतरीन संचालन के लिए उसे ऐसी जगह पर रखना जरूरी होता है, जहां पर वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसकी वजह ये है कि इन्वर्टर में लगी बैटरियों का अंदरूनी तापमान हाई होता है. ऐसे में अगर हम उन्हें हवादार जगह पर न रखें तो इन्वर्टर का तापमान बढ़ जाने की वजह से उसमें ब्लास्ट हो सकता है.
इन्वर्टर में लगी वायरिंग का खराब होना
इन्वर्टर (Inverter Blast Reason) में लगी वायरिंग पर हमेशा खास ध्यान देना चाहिए. उसमें बेहतरीन क्वालिटी वाली अच्छी वायरिंग ही इस्तेमाल होनी चाहिए. अगर सस्ते के चक्कर में खराब वायरिंग लगवा ली तो उससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे इनवर्टर समेत घर के पूरे तार फुंक सकते हैं. इसलिए इस पहलू पर खास ध्यान दें और अपने घर को आग-विस्फोट से बचाएं.