हिसुआ के वार्ड- 4 के कोयरी टोला निवासी दीपू कुमार के घर में इनवर्टर की बैटरी अचानक से ब्लास्ट कर गया। इससे बैटरी का पानी और तेजाब का जोरदार सीधा बाहर आया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दीपू ने बताया कि एमरोन कंपनी की बैट्री थी जिसे करीब दो साल से उपयोग किया जा रहा था। बीते मंगलवार कि शाम से बिजली नहीं थी। बुधवार को बिजली आने के उपरांत इंवर्टर में लगा था और चार्ज हो रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे तेज घमाका के साथ बैट्री ब्लास्ट कर गई।
तेज आवाज के साथ घर मे अफरातफरी मच गई वहीं आसपडोस के लोग भी तेज आवाज को लेकर अनहोनी कि आशंका जाहिर करते हुए घर के समीप जुट गये। आरंभ में घर बाले लोगों को लगा कि फ्रीज का फटा है। लेकिन जब बादमे तेजाब व बैट्री का पानी बिखरा तो अचंभित हो गया देखा तो बैट्री के परखच्चे उडे थे। बताया कि गनीमत थी कुछ समय पूर्व हीं बच्चे खेलते हुए वहां से हटें थे तथा कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

1 Comment
**mindvault**
mindvault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking